दिल्ली में पुलिस भवन के सामने सरेआम हत्या, चाकू से वार करता रहा नाबालिग…

गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। रविवार रात मध्य दिल्ली स्थित पुलिस भवन के सामने एक नाबालिग ने 35 साल के युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। नाबालिग भीड़ की मौजूदगी में कत्ल करता रहा और लोग तमाशबीन बने रहकर वीडियो बनाते रहे।

किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग को मौके से दबोच लिया। उसके पास से खून से सना चाकू बरामद हो गया। घायल को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस भवन के सामने एक ढाबे पर बैठने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने युवक की हत्या कर दी। फिलहाल करीब 35 साल के युवक की पहचान नहीं हो पाई। ऐसा लगता है कि वह मजदूरी करता था। वहीं नाबालिग एरिया का लोकल है। उसने सातवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था।

आरोपी ने बीच सड़क पर युवक की हत्या की। वारदात के बाद से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं, कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। तुर्कमान गेट चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी व वीडियो की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com