दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कने के चलते ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में 2.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा सफदरजंग में 3.4 और पालम में 3.2 डिग्री तापमान आंका गया.
दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने भले ही 1997 के बाद से 22 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन पिछले 100 वर्षों में ऐसा केवल चार बार ही हुआ है, जब इस माह में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो. मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 1901 से 2018 तक केवल 4 बार 1919, 1929, 1961 और 1997 में दिसंबर माह में औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा. 26 दिसंबर, 2019 तक औसत अधिकतम तापमान (एमएमटी) 19.85 डिग्री सेल्सियस रहा और अनुमानित अधिकतम तापमान दिसंबर के लिए 19.15 है.