दिल्ली में झमाझम बारिश, शाम को कई इलाकों में लग सकता है जाम

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए हुए थे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई, लेकिन दोपहर होते-होते पूरी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते जहां लोग भीगने से बचते नजर आए, वहीं जाम की समस्या फिर शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही अंदेशा जता दिया था कि बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बारिश का यह दौर सोमवार रात से ही शुरू हो गया था। 

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8:30 बजे तक जहां 49.6 एमएम बारिश हुई, वहीं शाम साढ़े पांच बजे तक 11.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पालम क्षेत्र में बारिश ने पिछले दस सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। शाम करीब 5.30 बजे तक पालम में 101.4 एमएम बारिश हुई। इससे पहले 24 घटे के दौरान इससे अधिक बारिश 2007 में 138.2 एमएम हुई थी। सफदरजंग में शाम 5.30 बजे तक 61 एमएम बारिश हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com