राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक अनोखी वारदात सामने आई है। जहां एक गोल गप्पे बेचने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पैसे मांगने पर वारदात को अंजाम दिया गया।
सुल्तानपुरी इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर नाबालिगों ने गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित की पहचान एक्स ब्लॉक मंगोलपुरी निवासी धीरेंद्र उर्फ धीरा (19) के रूप में हुई है। हमले के दौरान चाकू उसके सीने के बाईं ओर फंस गया। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर वारदात में शामिल चार नाबालिगों को पकड़ लिया है। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई दोपहर सवा तीन बजे सुल्तानपुरी थाना पुलिस को बी ब्लॉक में वारदात की जानकारी मिली।
घटनास्थल पर पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि धीरेंद्र बृहस्पतिवार दोपहर रेहड़ी लेकर बी ब्लॉक पहुंचा। एक नाबालिग उसके पास आकर उसके जेब को टटोलने लगा। धीरेंद्र के विरोध करने पर बदमाश के अन्य साथी वहां पहुंच गए। उन लोगों ने पहले धीरेन्द्र की पिटाई की और फिर एक बदमाश ने चाकू निकालकर उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
उसके बाद बदमाश वहां से भाग गए। जांच के दौरान पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें चारों आरोपी कैद हो गए थे। पुलिस को पता चला कि सभी नाबालिग इलाके के रहने वाले हैं। उसके बाद पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए दबिश दी। सभी अपने घर से गायब मिले। पुलिस ने शुक्रवार तड़के पार्क से चारों आरोपियों को दबोच लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal