दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3.5 लाख एन 95 मास्क की व्यवस्था की गई है: मनीष सिसोदिया

जर्मनी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 157 से बढ़कर 188 हो गई है। देश ने 31 नए मामलों की जानकारी दी। हालांकि, अभी तक देश ने वायरस के संक्रमण से मौत की जानकारी नहीं दी है।

इससे पहले भारत में दो और कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। हमें साथ काम करने की जरूरत है।

अपनी बचाव के लिए छोटे मगर महत्वपूर्ण कदम उठाए। कोरोना वायरस को रोकने को लेकर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

बता दें कि भारत सरकार के अनुसार कोरोना वायरस का मामला देश में बढ़ सकता है। आगरा में 6 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। समाचार एजेंसी  के अनुसार ये लोग दिल्ली में सोमवार को संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में थे। इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। नमूनों को पुष्टि के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा जा रहा है।

– मनीष सिसोदिया ने कहा कि 3.5 लाख एन 95 मास्क की व्यवस्था की गई है। हमारे पास कोरोनो वायरस रोगियों के उपचार के लिए 8,000 से अधिक सेपरेशन किट है। हम उन लोगों के संपर्क में आने की कोशिश कर रहे हैं जो संक्रमित हो सकते हैं या कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे। नोएडा और दिल्ली का जो मामला बताया जा रहा है, उसमें पीड़ित शख्स एक ही है।

– दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि COVID-19 एक नया संक्रमण है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्‍यमंत्री को दिल्‍ली में एक कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस के बारे में सूचना दी गई थी। 25 अस्‍पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। हमें व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना होगा और अपने हाथ धोने की आदत विकसित करनी होगी।

– मंगलवार को दिल्‍ली के हयात रिजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि सरकारी अधिकारियों ने हाल में पुष्टि की है कि 28 फरवरी को होटल के ला पिज्‍जा रेस्तरां में भोजन करने वाले एक व्यक्ति को COVID -19 का पता चला है। 28 फरवरी को रेस्तरां में मौजूद सभी सहयोगियों को 14 दिनों के लिए खुद ही अस्‍पताल के अलग कमरे में रहने को कहा गया है।

– ईरान में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 77 हुई। मंगलवार को कोरोना के मरने वालों की संख्‍या 11 रही।।

कोरोना वायरस का असर भारत पर भी दिख रहा है। नोएडा के सेक्टर-135 स्थित श्री राम मिलेनियम स्कूल में 5 बच्चों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है। एहतियात के तहत इस स्कूल को बंद भी कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इस स्कूल समेत नोएडा के दो प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने कहा कि COVID-19 संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में एक पार्टी के दौरान स्कूल बच्चे आए। प्रशासन ने स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हम उस स्कूल बस की भी सफाई कर रहे हैं जिसमें बच्चों ने यात्रा की थी।

अमेरिका में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। देश में छह मरीजों की मौत के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की तैयारी की गई है। ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वायरस को लेकर इस हफ्ते के आखिर तक करीब दस लाख लोगों की जांच की जा सकती है। अमेरिका में करीब 100 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। एक अधिकारी ने बताया कि होटल जहां इटली से आया पर्यटक रुका हुआ था, उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। जो लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए, उनके नमूने लिए गए हैं।

भारत में सोमवार को दो मामलों की पुष्टि हुई। इसमें एक मामला दिल्ली में सामने आया। यह शख्स हाल में ही इटली से लौटा था। वहीं, एक मामला तेलंगाना में सामने आया था। यह व्यक्ति दुबई से लौटा था। इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे। तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध मरीज मिला है। वह सऊदी से लौटा है।

ईरान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के 34 लोग यहां फंसे हुए हैं। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए आग्रह किया है। उन्होंने ट्विटर पर इन व्यक्तियों के नाम और पासपोर्ट का विवरण भी साझा किया। बता दें कि ईरान में सोमवार को 523 नए मामले सामने आए, यहां मरीजों की संख्या 1,501 हो गई है। वहीं 66 लोगों की मौत भी हो गई है।

ईरान में कोरोना वायरय से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी के बीच खाड़ी देशों में खतरा बढ़ गया है। इसी बीच सऊदी अरब ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की।

देश तीन महीने से अधिक समय तक वायरस से मुक्त रहा था। चीन से बाहर 66 देशों में वायरस फैल गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पीड़ित ने ईरान की यात्रा की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com