जालंधर शहर में कई इलाकों में कई बिल्डिंगे और दुकानें कई सालों से बनती आ रही है। जालंधर के वेस्ट एरिया में बिल्डिंगे और दुकानें बिना मंजूरी के कई सालों से बन रही। ऐसा ही हल सारे जालंधर के एरिया का है जिन्हें रोकने वाला नगर निगम में कोई भी नजर नहीं आ रहा।
जालंधर नगर निगम में कई बड़े अफसर आए और चले गए थोड़े समय के लिए नगर निगम द्वारा सख्ती कर दी जाती है क्योंकि नगर निगम में इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से नहीं निभाते क्योंकि इन इंस्पेक्टरों की देखरेख के अंदर ही बिल्डिंगों का सारा काम आता है ।
नगर निगम के इंस्पेक्टरों के बिना शहर में कोई भी अवैध निर्माण होना संभव नहीं। इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों को सबसे पहले बन रही इमारतों की जानकारी मिल जाती है। अगर इन पर सख्ती कर दी जाए तो शहर में अवैध निर्माण होना संभव सी बात होगी। जालंधर नगर निगम में आए नए कमिश्नर संदीप ऋषि ने फोन पर बताया कि जालंधर शहर में कोई भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा अगर कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा।