कोरोना वायरस से प्रभावित भारत में अबतक 112 केस सामने आ चुके हैं. देश में लगातार सतर्कता बरती जा रही है, इस बीच जिन लोगों में इसके लक्षण दिख रहे हैं उन्हें 14 दिनों की निगरानी में रखा जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में रविवार को उन दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिनका इलाज जारी था. इनमें कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखे थे लेकिन पूरे इलाज के बाद अब उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के कुल 7 केस सामने आए हैं जो कि पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 1 की मौत हो गई है. इनके अलावा दो अन्य लोग जो पहले पॉजिटिव पाए गए थे, वह अब ठीक हो गए हैं.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस का असर देश में लगातार बढ़ रहा है. और सोमवार सुबह तक इस केस के कुल 112 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक केस हुए हैं, जबकि दिल्ली में भी आधा दर्जन के करीब मामले आए हैं.
देश में इस वायरस की वजह से दो मौतें हुई हैं, जिनमें एक कर्नाटक के एक व्यक्ति की और दूसरी दिल्ली में ही 68 वर्षीय महिला की हुई थी. दिल्ली में RML अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को रखा जा रहा है और इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा सिनेमा हॉल, जिम और स्वीमिंग पूल भी बंद किए गए हैं. दिल्ली सरकार ने आईपीएल को लेकर भी कहा था कि यहां कोई मैच नहीं होंगे, हालांकि बाद में आईपीएल आगे के लिए टल ही गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लगातार कोरोना वायरस से निपटने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही हैं. सरकार लगातार जानकारी दे रही है कि आप बार-बार हाथ धोएं, भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, बुखार-खांसी होने पर डॉक्टरों से संपर्क करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal