दिल्ली में कोरोना ने बीते 72 दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां 26 जून के 3460 केस के बाद पहली बार रविवार को 3256 केस सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद 20 हजार के पार पहुंच गई है.
दिल्ली में फिलहाल होम क्वारनटीन कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार के पार हो गई है. यहां लगातार रिकवरी रेट भी घटती जा रही है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 36,046 टेस्ट किए गए हैं जिनमें आरटीपीसीर टेस्ट की संख्या 9217 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 26,829 है. दिल्ली में संक्रमण दर 9.03 फीसदी है और रिकवरी रेट 86.69 फीसदी है.
इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर 10.92 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 2.38 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3256 मामले सामने आए और कुल मामले 1,91,449 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4567 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 2188 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,65,973 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 20,909 है जबकि होम आइसोलेशन में 11,010 मरीज हैं. दिल्ली में अब तक कुल 17,80,512 टेस्ट हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हर दिन दर्ज होने वाले कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में हर दिन 2,000 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. केस और तेजी से दोगुने भी हो रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली फिर भारत और दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक हो गया है.