दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1113 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 14 मौतें हो गईं। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1,48,504 हो गई है।

दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को जारी कोरोना की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जिसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4153 पहुंच चुकी है।
दिल्ली में कुल 1,33,405 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं और दिल्ली में अब केवल 10,946 सक्रिय केस हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 1113 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.48 लाख से अधिक हो गई.
जबकि पिछले 24 घंटे में हुई 14 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4153 हो गई. यही नहीं, दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब तक 1,33,405 लोग कोरोना वायरस की महामारी को मात दे चुके हैं.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 6472 आरटी-पीसीआर और 12422 रैपिड-एंटीजन जांच की गईं. अब तक कुल 12,42,739 टेस्ट किए गए हैं.
प्रति मिलियन जनसंख्या पर 65407 टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 1,48,504 हैं. वहीं, 1,33,405 मरीज या तो संक्रमण से ठीक हो गए हैं या फिर बाहर चले गए हैं.
मौजूदा समय में दिल्ली में 10946 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 5598 घर पर पृथकवास में हैं. वहीं, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 472 है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal