देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 148 तक पहुंच गया है।

यहां 422 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9755 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 120 लोगों की मौत सामने आई है।
देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है। देश में कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार(17 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं।
इनमें से 53,946 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 34,109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal