दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के लिए सरकार की तैयारियों और घट रहे आईसीयू बेड की संख्याओं पर पत्रकारों से बातचीत की।
जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है लेकिन हम जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक टीका नहीं आता तब तक मास्क को ही वैक्सीन समझें।
उन्होंने आईसीयू बेड की घटती संख्या को लेकर कहा कि सरकारी अस्पतालों में अब भी आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। लेकिन प्रभावशाली लोग सरकारी की जगह निजी अस्पतालों को वरीयता देते हैं इसलिए उन्हें आईसीयू बेड की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 500 कोविड-19 बेड और 110 आईसीयू बेड सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए हैं। वहीं निजी अस्पातालों में भी 685 और बेड बढ़ाए गए हैं।