दक्षिणी दिल्ली के रंगपुरी इलाके में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शनिवार सुबह से दोपहर तक जमकर हंगामा हुआ। हालात बिगड़ता देख इलाके में स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इलाके के लोग खुद आरोपी को सजा देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले प्रदर्शन करते हुए लोगों ने छतरपुर-महिलापुर रोड पर जाम लगा दिया था, जिसे खुलवाने पुलिस पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रही थी, इस बीच लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया। इसमें दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, 12 वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इनमें एक पुलिस का वाहन भी है।