दिल्ली में आप से गठबंधन पर कांग्रेस में बढ़ी रार, शीला के बाद चाको ने लिखा राहुल को खत

दिल्ली में आप से गठबंधन पर कांग्रेस में बढ़ी रार, शीला के बाद चाको ने लिखा राहुल को खत

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीन कार्यकारी अध्यक्षों द्वारा राहुल गांधी को गठबंधन के खिलाफ खत लिखे जाने के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने ‘आप’ के साथ गठबंधन को लेकर राहुल गांधी को खत लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि, “जहां तक मुझे पता है कि दिल्ली में वरिष्ठ नेता हैं जो सोचते हैं कि भाजपा को हराना पार्टी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, इसके लिए हमें आप के साथ गठबंधन करना चाहिए, ज्यादातर नेताओं की यही सोच है।”दिल्ली में आप से गठबंधन पर कांग्रेस में बढ़ी रार, शीला के बाद चाको ने लिखा राहुल को खत

पीसी चाको ने कहा, ‘हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ दिनों में निर्णय लेंगे, कार्यसमिति द्वारा तय की गई हमारी पार्टी की नीति उन दलों के साथ गठबंधन के लिए है, जो भाजपा के विरोध में हैं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के नेता भी कांग्रेस के इस नीतिगत फैसले का पालन करेंगे।” 

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सीटों पर अपने सातों उम्मीदवार उतार दिए हैं और चुनाव अभियान शुरू कर दिया। वहीं खबर आई है कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीन कार्यकारी अध्यक्षों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गठबंधन के खिलाफ पत्र लिखा है। 

पिछले सप्ताह लिखे गए पत्र में दीक्षित और कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, दवेंद्र यादव और राजेश लिलोठिया ने गठबंधन पर कार्यकर्ताओं का मूड जानने के लिए फोन सर्वेक्षण पर विरोध जताया है।दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ‘दीक्षित और कार्यकारी अध्यक्षों ने कांग्रेस प्रमुख से गुजारिश की है कि वह ‘आप’ से गठबंधन नहीं करें क्योंकि यह आगे चलकर पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा।’

साथ ही नेता ने कहा कि उन्होंने पार्टी की शक्ति एप के जरिए किए गए फोन सर्वेक्षण पर भी ऐतराज जताया है। यह सर्वेक्षण दिल्ली कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पीसी चाको ने कराया है। सर्वेक्षण में दिल्ली कांग्रेस के करीब 52,000 कार्यकर्ताओं की राय मांगी गई थी कि क्या पार्टी को आप से गठबंधन करना चाहिए या नहीं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com