दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात बीते दिनों की अपेक्षा बेहतर हो रहे हैं। संक्रमण से ठीक होने वालों का दर यानी रिकवरी रेट भी बढ़कर 70 प्रतिशत हो गया है।

इसे लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट कर बताया कि राजधानी में धीरे-धीरे हालात नियंत्रण में आ रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली में अब अधिक से अधिक कोरोना मरीज घरों में ही रिकवर हो रहे हैं। अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बहुत कम रह गई है। जबकि पिछले सप्ताह प्रतिदिन करीब 2300 नए मरीज सामने आए।
उन्होंने आगे लिखा कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 6200 से घटकर 5300 पहुंच गई है। फिलहाल दिल्ली से अस्पतालों में 9900 बेड उपलब्ध हैं। हमारे पास अब बेड की कमी की समस्या भी नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal