घायल छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को पकड़ लिया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।
जहांगीरपुरी के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार दोपहर 11वीं के छात्र ने मजाक करने पर सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को पकड़ लिया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, जहांगीरपुरी थाना पुलिस को स्कूल में छात्र को चाकू मारने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो 15 साल का नाबालिग खून से लथपथ था। पुलिस ने उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी 16 साल के छात्र को हिरासत में ले लिया।
जांच में पता चला कि घायल छात्र ने एक दिन पहले साथ पढ़ने वाले आरोपी छात्र से कुछ मजाक कर दिया था। यह बात आरोपी को बुरी लगी और दोनों में झगड़ा हो गया। उस समय बाकी छात्रों ने बीचबचाव कर मामला शांत करवा दिया था। अगले दिन आरोपी छात्र बैग में चाकू लेकर आया और मौका पाकर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
