दिल्ली: प्रॉपर्टी खाली करवाने गई कोर्ट की टीम पर पथराव, सीआरपीएफ की एसआई जख्मी…

हमले के दौरान सीआरपीएफ की एक महिला सब इंस्पेक्टर सिर पर पत्थर लगने से जख्मी हो गई। फौरन उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

मध्य दिल्ली के करोल बाग स्थित देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में कोर्ट के आदेश पर तीन प्रॉपर्टी को खाली करवाने पहुंची टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले के दौरान सीआरपीएफ की एक महिला सब इंस्पेक्टर सिर पर पत्थर लगने से जख्मी हो गई। फौरन उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बाद में मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्ष वर्घन ने बताया कि अदालत ने एरिया में तीन प्रॉपर्टी को खाली करवाने का आदेश दिया था। उसके लिए बुधवार दोपहर के समय कोर्ट अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से फोर्स की डिमांड की हुई थी। लोकल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की टीम कटरा पहुंची। कार्रवाई शुरू हुई तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान कुछ शरारती लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पथराव के दौरान महिला एसआई के सिर में पत्थर लग गया। उनको नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com