पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाकर चार आरोपियों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी की पहचान शिवम (20) के अलावा इसके तीन दोस्त सोनू, सूरज और विशाल के रूप में हुई है।
ज्योति नगर में प्रेम विवाह से नाराज युवक ने जीजा जगतपुरी निवासी ऋतिक (20) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाकर चार आरोपियों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी की पहचान शिवम (20) के अलावा इसके तीन दोस्त सोनू, सूरज और विशाल के रूप में हुई है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह टीम को कैलाश काॅलोनी से एक युवक का शव बरामद हुआ था। ज्योति नगर थाना पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस बीच मृतक की पहचान हुई।
पुलिस को पता चला कि छह माह पूर्व ऋतिक ने अशोक नगर, ज्योति नगर निवासी शिवम की बहन से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद वह शिवम की बहन से मारपीट करने के अलावा परिजनों से गाली-गलौज करता था। इसके बाद पुलिस ने शिवम व दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान शिवम ने खुलासा किया कि वह बहन के प्रेम विवाह से नाराज था।
जीजा को बहाने से आरोपी कैब में कैलाश काॅलोनी ले गए। यहां उसे शराब पिलाई। नशे में होने के बाद वॉश बेसन के धारदार टुकड़े से उसकी गला रेतकर हत्या की। बाद में उसके चेहरे को भी किसी भारी वस्तु से वारकर बिगाड़ दिया।