नहर की मरम्मत के दौरान डाला गया लेंटर पूरी तरह सूखा नहीं है। हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार को आशंका है कि पानी पूरा छोड़ने पर नहर दोबारा टूट सकती है।
हरियाणा से मुनक नहर में अभी एक तिहाई क्षमता से ही पानी छोड़ा जा रहा है। नहर की मरम्मत के दौरान डाला गया लेंटर पूरी तरह सूखा नहीं है। हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार को आशंका है कि पानी पूरा छोड़ने पर नहर दोबारा टूट सकती है।
शनिवार को देर शाम तक बवाना में बनाए गए टैंक में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा था। द्वारका जलशोधक संयंत्र से जुड़े इलाकों में रविवार को शाम तक पेयजल आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। इधर, द्वारका में शनिवार को लोग घरेलू कार्य के लिए भी पानी के लिए लोग भटकते दिखे।
इलाके में कुछ घरों में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी भरने में लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह से शाम तक पानी की खोज में बर्तन लेकर इधर-उधर भटकते रहे। इलाके में कहीं पानी नहीं मिलने पर कुछ लोगों ने बोतल बंद पानी खरीदा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal