ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी कुत्ते को फरीदाबाद से ढूंढ निकाला। पुलिस ने कुत्ते को ढूंढने के लिए 450 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। ब्रिटिश महिला ने बीगल नस्ल के अपने कुत्ते को ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। महिला ने इनाम की राशि ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को देने की बात कही है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 24 अक्तूबर को ब्रिटिश महिला लूसी डेविसन का कुत्ता चोरी हो गया था। ग्रेटर कैलाश थानाध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुत्ते की तलाश शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लूसी डेविसन जीके के ई ब्लाॅक में रहती हैं। महिला ने थाने में कुत्ते के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला ने कुत्ते को तलाश करने वाले को एक लाख का इनाम देने की भी घोषणा की थी। उनका गुरुग्राम में खुद का व्यवसाय है। एएसआई कमेलश, मेजर हुसैन और अन्य ने दिल्ली में लगे सभी सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में एक कार में युवक कुत्ते को ले जाता दिखा, लेकिन कार का नंबर नजर नहीं आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों की 450 कैमरों की फुटेज खंगाली।
फरीदाबाद से मिली एक फुटेज में कार का नंबर मिल गया। इसके आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद के पल्ला से कुत्ता ढूंढ निकाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते को हिमांशु नाम का युवक ले गया था। हिमांशु अपने भाई की मौत के बाद मानसिक तौर पर कमजोर हो गया है। वह कुत्ते को खिलाने के लिए अपने साथ ले गया था। पुलिस ने कुत्ते को महिला को सौंप दिया।