दिल्ली चुनाव में मुद्दा भटकाने के लिए शरजील का केस कराया गया: कन्हैया कुमार

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शरजील इमाम के बहाने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कन्हैया कुमार ने कहा कि शरजील इमाम से हमारा मतभेद है, लेकिन राजद्रोह के कानून को हल्के में लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं होता है, जिसका संबंध आतंकियों से था. दिल्ली चुनाव में मुद्दा भटकाने के लिए शरजील का केस कराया गया.

जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) के रिसर्च छात्र शरजील इमाम पर राजद्रोह के मुकदमे और गिरफ्तारी पर जेएनयू छात्रसंघ ने भी अपनी प्रतिक्र‍िया दी. जेएनयू छात्रसंघ ने इस पूरे मामले में बीजेपी पर ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी निशाना साधा.

छात्रसंघ ने आरोप लगाया कि पुलिस इस्लामोफोबिक (धर्म विशेष के लिए नफरत भरी सोच) रवैये से लोगों को टारगेट कर रही है.

जेएनयू छात्रसंघ ने कहा कि शरजील इमाम और उसके परिवार को जिस तरह मीडिया ट्रायल के जरिए परेशान किया जा रहा है. उसके भाषण को हाइलाइट करके उसे अपराधी घोष‍ित करने की कोश‍िश सही मायने में दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है.

छात्रसंघ ने कहा कि ये सब शांतिपूर्ण ढंग से CAA-NRC-NPR के ख‍िलाफ चल रहे प्रदर्शन को दबाकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की रणनीति है.

इस बीच राजद्रोह के मामले में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र शरजील इमाम को आज बुधवार को पटना से दिल्ली लाया गया. डीसीपी एयरपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम शरजील को लेकर एयरपोर्ट से निकल गई है. सुरक्षा कारणों से लोग अंदर से ही किसी दूसरे गेट से निकल गए. क्राइम ब्रांच की टीम उसके साथ पूछताछ करेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com