दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ प्रदूषण के हालात पर चर्चा की। गोपाल राय ने भाजपा को प्रदूषण फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में अगले आदेश तक ग्रैप का चौथा चरण लागू रहेगा। दिल्ली में दूसरे राज्यों से पटाखे लाए गए। इस प्रदूषण के लिए यूपी और हरियाणा जिम्मेदार है।
गोपाल राय ने बैठक से पहले कहा कि प्रदूषण का स्तर दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ गया है। इसका एक मात्र कारण पटाखे जलाना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भाजपा अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं । तीनों राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पुलिस भाजपा के पास है।
दिल्ली में प्रदूषण के हालात पर समीक्षा बैठक की गई। दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में अगले आदेश तक ग्रैप का चौथा चरण लागू रहेगा। साथ ही बीएस तीन पेट्रोल और चार डीजल की गाड़ियों पर भी रोक रहेगी। दिल्ली में सभी ट्रकों को आने की अनुमति नहीं मिलेगी। जरुरी सामना, सीएमजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही आने की अनुमति दी जाएगी।