अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगडिय़ा ने एक बार फिर फायरब्रांड बयान देकर हिंदुओं को झकझोरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा है कि सब लोग संगठित रहोगे तो अब दूसरा बाबर पनप नहीं पाएगा।

कहा, राम मंदिर किसी व्यक्ति विशेष के योगदान से नहीं बन रहा है बल्कि इसके लिए लाखों कारसेवकों का पसीना बहाया है। अब राम मंदिर बनने जा रहा है लेकिन अभी रामराज्य की परिकल्पना अधूरी है।
फतेहपुर पहुंचे अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बेरोजगार, किसान, आम आदमी सब परेशान है, पहले एमबीबीएस की पढ़ाई कम पैसों में हो जाती थी, आज लाखों रुपये इस पढ़ाई के लिए लग रहे हैं। हम अमीर होते जा रहे हैं, और गरीब-गरीब, इसे बदलना होगा।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए मौजूदा स्थितियों पर तंज कसते हुए कहा कि हमें रामराज्य की परिकल्पना को साकार करना होगा, तभी हर तरफ खुशहाली आएगी।
उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा गुजरात में सात लाख पटेलों को हटा देने वाली सरकार, दिल्ली के शाहीन बाग में बैठी 30 हजार मुस्लिम महिलाओं को नहीं हटा पा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal