दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. बीजेपी और अकाली दल के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा 14652 वोटों से ये चुनाव जीत गए हैं. खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है.
राजौरी गार्डन उपचुनाव की मतगणना के बाद जारी नतीजों में बीजेपी—अकाली को कुल 40602 वोट मिले जबकि कांग्रेस को 25950 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को मात्र 10243 वोट ही मिले. उधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपचुनाव में हार मान ली है और कहा कि अगले चुनाव पर अब ध्यान देंगे.
किसान की यह बेटी छोटी सी उम्र में बनी SDM, हैरान कर देगा इनका ये…..
राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव 9 अप्रैल को हुए थे. यहां करीब 1.6 लाख मतदाता हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस सीट के खाली किए जाने के बाद यहां चुनाव हुए थे. जरनैल सिंह विधायक के पद से इस्तीफा देकर पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरे थे.