देश की राजधानी दिल्ली अब और स्मार्ट हो जाएगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों को अब हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की।
कनॉट प्लेस में चरखा पार्क के उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री ने कहा कि, न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन( NDMC) ने जिस तरह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो कदम उठाया है, वो देश की बाकी स्मार्ट सिटी के लिए एक मिसाल है। इससे प्रेरणा लेकर वो भी अपने यहां लोगों को इस तरह की सुविधा देंगे।
फ्री वाई-फाई सेवा की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, “एनडीएमसी की कोशिश के बाद दिल्ली स्मार्ट सिटी और डिजिटल इंडिया अभियान के केंद्र में आ जाएगा।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal