दिल्ली के आसमान में पिछले दिनों एक भीषण हवाई दुर्घटन एटीसी की सतर्कता से टल गई। सैकड़ों यात्रियों को लेकर उड़ रहे तीन विदेशी विमान हवा में टकराने जा रहे थे। लेकिन एटीसी ने समय रहते इन्हें सही रास्ता दिखाया और बड़ा हादसा टल गया।
23 दिसंबर को दिल्ली हवाई सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में करीब आ चुके तीनों विमानों को आटोमैटिक वार्निंग और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसी) के हस्तक्षेप के बाद आपस में टकराने से रोका गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरक्राफ्ट ऐक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त नेशनल एयरलाइंस का विमान अफगानिस्तान से हांगकांग, केएलएम का विमान एम्सटर्डम से बैंकॉक और इवा का विमान बैंकॉक से विएना की उड़ान पर था। इस दौरान नेशन और इवा विमानों ने अपनी उड़ान की सीमा का उल्लंघन किया। इस बीच केएलएम विमान भी इसी स्तर पर आ गया जिसके बाद एटीसी ने अलर्ट जारी किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal