आम आदमी पार्टी की सरकार ने अगले वर्ष तक राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में प्रवेश के 12 बिन्दुओं पर वेलकम गेट (स्वागत द्वार) बनाने का फैसला लिया है। इन द्वारों के ऊपर ‘दिल्ली में स्वागत है’ लिखा होगा। ये गेट देखने में आकर्षक होंगे और उनमें रंगीन लाइट्स लगी होंगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी।
सिसोदिया ने बताया कि ‘स्वागत द्वार’ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत, कड़कड़डूमा, बहादुरगढ़, बादली, गुरुग्राम, कुंडली और गाजीपुर में बनेंगे। इसका लक्ष्य दिल्ली में प्रवेश करने वालों को आकर्षक और खुशनुमा दृश्य प्रदान करना है। इन द्वारों पर डिजिटल विज्ञापन भी दिखेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब 127 छोटे प्रवेश बिन्दु हैं। मैंने 12 मुख्य सीमा प्रवेश बिन्दुओं पर ‘स्वागत द्वार’ बनाने के डीटीटीडीसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिसोदिया ने कहा कि अगले साल के अंत तक इन स्वागत द्वारों को लगा दिया जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि हाल ही में मैंने डीटीटीडीसी की ओर से पेश की गई तीन-चार डिजाइन्स को देखा था। मैंने उस गेट की डिजाइन को पास किया है, जिसके साथ लोग सेल्फी लेने के लिए आकर्षित होंगे।