आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा से विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आतिशी ने 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज 17 जून को पॉजिटिव आई है। फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी बीमार चल रहे हैं और उनका बुधवार को दोबारा कोरोना टेस्ट कराया गया है। दरअसल वह सोमवार रात में तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जिसके तुरंत बाद उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था।
हालांकि कल शाम को आई उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रही। लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं, इसलिए बुधवार को उनका दोबारा कोरोना टेस्ट होगा।
इसी के चलते आज उनका दोबारा टेस्ट कराया गया है, जिसका इंतजार है। डॉक्टरों का कहना है कि इस वक्त उनका बुखार जरूर कम है लेकिन उन्हें अब भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
बीते सप्ताह सीएम केजरीवाल भी हुए थे बीमारबीते सप्ताह सीएम केजरीवाल भी बीमार हुए थे जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। बीमार होते ही सीएम ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
