दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कई रणनीति पर अमल कर रही है. पार्टी ने सभी वर्गों को लुभाने का मन बनाया है.
बीजेपी सभी जाति और वर्ग के नेताओं को दिल्ली में प्रचार के लिए बुला रही है. इसी रणनीति के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है.
शाह ने कहा कि जनता को कोई झांसा सिर्फ एक बार दे सकता है, बार-बार नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.