मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को लगता है कि एक ही कैबिनेट को दोहराया जाना चाहिए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लोग कैबिनेट के काम से खुश हैं और हमने अपने काम के आधार पर चुनाव जीता.

हम लोगों का विश्वास बनाए रखेंगे. हमने जनता को 10 गारंटी दी है, जिसे गांरटी के साथ पूरा करेंगे. सिसोदिया ने कहा कि पूर्ण राज्य का मुद्दा भी उठाएंगे क्योंकि एक चुनी हुई सरकार के पास लैंड और पुलिस होनी चाहिए.
मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग सभी रिश्तेदार आ गए हैं. पटपड़गंज सीट पर टफ फाइट थी, थोड़ा डर भी गए थे, लेकिन लोगों पर भरोसा था.
महिलाओं की सुरक्षा पर कहा कि सीसीटीवी का काम विस्तार से होगा. बसों में मार्शल होने से भी महिलाएं यात्रा के दौरान सुरक्षित महसूस करती हैं. एजुकेशन को लेकर दिल्ली की जनता काफी खुश हैं. सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी में हैं, जो एक अच्छी पहल होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal