केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले बूथ सम्मेलन में शाह करीब पंद्रह हजार कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी के एक पदाधिकारी के अनुसार बूथ सम्मेलन में शाह कार्यकर्ताओं व सभी 13,750 बूथ अध्यक्षों, बूथ संयोजकों, बूथ प्रबंधन विभाग, शहरी केंद्र प्रमुख, मोर्चा व प्रदेश पदाधिकारियों को आगामी चुनाव की रणनीति से अवगत कराएंगे। ब्यूरो