दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को थैंक्यू कहा है। हालांकि, फिलहाल उनके इस्तीफे का कारण साफ नहीं हो पाया है।
लेकिन उनके ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘2015 विधान सभा के उपरान्त- बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से,दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा,एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा,मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है। इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!’
बता दें कि पिछले साल भी सितंबर में भी अजय माकन के इस्तीफे की खबरें आईं थी लेकिन बाद में उन्होंने इन्हे नकार दिया था। उस समय माकन के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने कहा था कि उनका स्वास्थ्य खराब है लेकिन उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उस दौरान माकन अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए विदेश गए हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal