दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर जवानों को लेकर आए एक विमान के पीछे के दोनों टायर उतरने के दौरान फट गए। एयर इंडिया का यह विमान जम्मू से दिल्ली आया था। हालांकि इससे किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन एयरपोर्ट के एक रनवे पर करीब घंटे भर विमानों का संचालन ठप रहा। इस दौरान विमानों का संचालन दूसरे रनवे से किया गया। तकनीकी टीम टायर फटने के कारणों की जांच कर रही है।
यात्रियों को 20 मिनट में उतारकर टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया। बाद में विमान को खींचकर टैक्सी-वे पर ले जाया गया। करीब एक घंटे तक रनवे संख्या-29-11 से किसी भी उड़ान का संचालन नहीं किया गया। 1.30 बजे के बाद रनवे को दोबारा शुरू किया गया। एयरलाइंस अधिकारी का कहना है कि इस मौसम में टायर फटने की घटना आम है।