दिल्ली: एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर पर सहयोगी महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप

वारदात हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित एम्स के पीएचसी में हुई है। पीड़ित महिला डॉक्टर ने शिकायत हौजखास थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना को भेज दी है।

दिल्ली एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर महिला सहयोगी के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगा है। वारदात हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित एम्स के पीएचसी में हुई है। पीड़ित महिला डॉक्टर ने शिकायत हौजखास थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना को भेज दी है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता एम्स के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में जूनियर डॉक्टर हैं। 29 मार्च की रात उनकी ड्यूटी एम्स के बल्लभगढ़ स्थित पीएचसी में लगी थी। इसी सेंटर पर आरोपी डॉक्टर की ड्यूटी कम्यूनिटी मेडिसिन के सीनियर डॉक्टर की थी।

महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब दो बजे सीनियर डाक्टर ने उन्हें रोका। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उनको थप्पड़ मारा। आरोप है कि सीनियर डॉक्टर ने पी़ड़िता के साथ अश्लीलता भी की। हंगामा होने पर अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

दिल्ली पुलिस ने घटनाक्रम बल्लभगढ़ का होने की वजह से मारपीट, अश्लील हरकत करने और रास्ता रोकने की धाराओं में जीरो एफआइआर दर्ज कर बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने में भेज दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com