दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट गहराया, जहरीली धुंध की चादर में लिपटी रही सुबह

दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट गहराया, जहरीली धुंध की चादर में लिपटी रही सुबह

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से लगातार सांसों का संकट गहराता जा रहा है। गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह धुंध (स्मॉग) के साथ हुई। इसके साथ ही दिल्ली की हवा भी खराब श्रेणी में बनी हुई है।

आज सुबह दिल्ली के आईटीओ में वायु गुणवत्ता स्तर 254 और पटपड़गंज में 246 मापा गया। यह दोनों ही खराब श्रेणी में आते हैं। राजपथ पर सुबह साइकिल से सैर करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि, हमें साइकलिंग के वक्त सांस लेने में तकलीफ होती है। अगस्त और अब की हवा में बहुत अंतर है जो हम महसूस कर पा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com