दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज (गुरुवार) दोपहर बाद अचानक बदल गया। एसनीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चली। दिल्ली में मौसम के करवट लेने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ गरज और बारिश की संभावना है।
बता दें कि गुरुवार सुबह गाजियाबाद के कुछ इलाकों में अचान से तेज बारिश शुरू हो गई थी। हालांकि कुछ ही समय बाद तेज धूप भी खिल गई थी जिससे पूरे उम और गर्मी का माहौल रहा। मौसम बदलने से दिल्ली-एनसीआर के पारे में कुछ गिरावट जरूर है लेकिन उमस ज्यादा होने से लोग अब भी परेशान हैं। देश के कई हिस्सों में हो रही मानसून की बारिश का इंतजार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने मानसून में सात दिन और देरी होने का अनुमान जताया है। इसकी वजह पश्चिमी दिशा से लगातार आने वाली हवाओं को बताया जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में जून के अंत तक मानसून की दस्तक हो सकती है। इससे पहले विभाग ने 15 जून तक मानसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था।