दिल्ली: अब एसपीओ घर पहुंचाएंगे ट्रैफिक चालान…

डाक विभाग ने पेमेंट नहीं मिलने के कारण चालानों को लोगों के घर डाकिए के जरिए भेजना बंद कर दिया था।

अब स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ, पुलिस मित्र) ट्रैफिक चालान आपके घर लेकर आएगा। डाक विभाग ने पेमेंट नहीं मिलने के कारण चालानों को लोगों के घर डाकिए के जरिए भेजना बंद कर दिया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज अभय मनोहर के अध्यक्षता में बनी कमेटी ने दिल्ली ट्रैफिक विभाग से कहा कि स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ, पुलिस मित्र) के जरिए चालानों को लोगों के घर भेजने के लिए हर संभावना को तलाशें।

राजधानी वासियों को सितंबर, 2024 से चालान कॉपी नहीं मिल रही थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एसएमएस व व्हाट्सएप के जरिए भेजे थे, मगर जालसाजों के चलते दिल्लीवासी इन पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। इससे करीब 15 फीसदी चालान जमा नहीं हुए।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार डाक विभाग 2017 से नोटिस चालान को लोगों के घर पहुंचा रहा था। दिल्ली पुलिस ने तब से लेकर अब तक डाक विभाग को पेमेंट नहीं की थी। इस कारण डाक विभाग ने सितंबर, 2024 में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए चालानों को लोगों के घर भेजना शुरू कर दिया था। ऐसे में लोगों के घर चालान नहीं जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने अब 4.50 करोड़ रुपये की पेमेंट डाक विभाग को कर दी है। इसके बाद डाक विभाग ने फिर से लोगों को चालान उनके घर पहुंचाना शुरू किया है।

एसएमएस/व्हाटसएप से भेजे चालान
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सत्यबीर कटारा ने बताया कि डाक विभाग ने चालानों को भेजना बंद कर दिया तो पुलिस ने मैसेज व व्हाट्सएप के जरिए लोगों को चालान की कॉपी व मैसेज भेजे थे। उन्होंने बताया कि करीब 20 हजार चालान पेंडिंग रह गए थे।

एसपीओ के जरिए भेजे जाएंगे चालान
सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिया है कि लोगों को नोटिस चालान उनके घर भिजवाने के लिए एसपीओ के जरिए भिजवाने की संभावनाओं को तलाशें। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटारा ने बताया कि कमेटी के आदेश के बाद इन संभावनाओं को देखा जा रहा है।

ऐसे नियुक्त किए जाते हैं एसपीओ
जिला पुलिस उपायुक्त अच्छे आचरण व व्यवहार को देखकर पुलिस मित्र बनाती है। इनको पुलिस की ओर से एक परिचय पत्र दिया जाता है। ये हर क्षेत्र में पुलिस की सहायता भी करते हैं। दिल्ली पुलिस ने कभी पुलिस मित्र बनाए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com