14 से 27 नवंबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए टिकट बिक्री सोमवार से शुरू हो रही है। लोग डीएमआरसी के आधिकारिक एप के साथ-साथ भारतमंडपम के एप से भी क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए बीते दिनों दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) ने एक समझौता किया था।
एक व्यक्ति 10 टिकट बुक कर सकेगा
दिल्ली मेट्रो ऐप या भारत मंडपम के एप से एक व्यक्ति एक दिन में 10 क्यूआर टिकट बुक कर सकेगा। यहां पर टिकट के दाम में कोई अंतर नहीं होगा। पिछली साल की ही तरह इस बार भी मेले के शुरुआती दिनों में व वीकेंड में जहां आम टिकट 150 रुपये और बच्चों का टिकट 60 रुपये का होगा, वहीं बिजनेस डे के समापन के बाद 19 नवंबर से टिकट के दाम घटकर 80 और 40 रुपये हो जाएंगे। एप में भारतमंडपम के अंदर परिवहन के लिए गोल्फ कार्ट बुक करने का विकल्प भी है। इनके संचालन के लिए दो स्लॉट रखे गए हैं। पहला, सुबह 10 बजे से दोपहर दो और दूसरा दोपहर तीन बजे से शाम सात।
55 मेट्रो स्टेशनों पर बनाए गए स्पेशल टिकट काउंटर
लोग 55 मेट्रो स्टेशनों से मेले की टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों में लगभग सभी टर्मिनेटिंग स्टेशन चयनित किए हैं। इनमें शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, शिव विहार, समयपुर बादली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समेत 11 स्टेशनों को शामिल किया गया है। जबकि इंटरचेंज स्टेशन में इंदरलोक, नई दिल्ली, आजादपुर, हौज खास आदि हैं। काउंटरों पर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक टिकट मिलेगी।