दिल्ली जल बोर्ड बुधवार को रैडीसन ब्लू में अपने 600 मिमी व्यास वाली जल पाइपलाइन की मरम्मत करेगा। इस कारण से इससे जुड़े कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी।
बोर्ड के अनुसार जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एन्क्लेव, डबल ट्विन वॉटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी-ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी-ब्लॉक, जीएच-4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच-5 और 7 से जीएच-14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को पानी नहीं आएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal