दिल्लीवासियों के सामूहिक प्रयासों से ही हम डेंगू को रोकेंगे और सब परिवारों की रक्षा करेंगे : CM केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील की है कि वे अपने पूरे परिवार के साथ डेंगू के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों। डेंगू को रोकने के लिए जमा (स्थिर) साफ पानी को बदलें और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। अभियान के तहत खुद मुख्यमंत्री ने अपने पूरे परिवार के साथ घर की सफाई की और स्थिर पानी को बदला।

दिल्ली सरकार के डेंगू विरोधी अभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ के छठे रविवार मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ निवास स्थान पर डेंगू मच्छर के प्रजनन को रोकने के लिए जमा पानी बदला। उन्होंने यह फोटो ट्विटर पर साझा भी किया। लोगों से अपील की है कि वे भी पूरे परिवार को इस अभियान में शामिल करें।

डेंगू को रोकने के लिए जमा साफ पानी को बदलने के लिए प्रोत्साहित करें। दिल्लीवासियों के सामूहिक प्रयासों से ही डेंगू के प्रजनन को रोकेंगे और सब परिवारों की रक्षा करेंगे।

हर रविवार अभियान से जरूर जुड़ें
-घर में एकत्रित स्वच्छ जमा (स्थिर) पानी को बदलें।
-डेंगू का मच्छर साफ स्थिर पानी में पनपता है। बर्तन, कूलर, एसी, टायर, फूलदान में जमा पानी को हर हफ्ते खाली करें। पानी को बदलें।
-जमा पानी में तेल/पेट्रोल डालें, जिससे पानी पर छोटी परत बन जाए।
-पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढंक कर रखें।
-अपने घरों के निरीक्षण के बाद 10 और दोस्तों को अभियान के संबंध में फोन करें। सभी के सहयोग से दिल्ली से डेंगू को खत्म किया जा सकता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com