दिलों दिमाग पर ही नहीं अब जेब पर भी महंगा पड़ेगा PUBG…

PUBG यानी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड गेम अब लोगों की जेब पर भी काफी असर छोड़ सकता है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पबजी अपने प्लेयर्स के लिए प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन लाने की तैयारी में चल रही है. आपको बता दें कि दुनियाभर में PUBG का खुमार लोगों के चिर चढ़ कर बोल रहा है, इसी के चलते कंपनी ने यह बड़ा कदम उठाया है.

प्राइम मेम्बरशिप को लेकर कहा जा रहा है कि इस मेम्बरशिप में prime सब्सक्रिप्शन का चार्ज 0.99 डॉलर यानी करीब 71 रुपए होगा. जबकि Prime Plus सब्सक्रिप्शन का चार्ज 9.99 डॉलर यानी करीब 713 रुपए रहेगा. लेकिन Prime Plus सब्सक्रिप्शन का इंट्रोडक्टरी प्राइस 4.99 डॉलर यानी करीब 356 रुपए होने वाला है.

जानिए सब्सक्रिप्शन के बारे में …

जानकारी के मुताबिक़, Prime सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को 150 UC समेत डेली रिवॉर्ड्स मिलेंगे. वहीं Prime Plus सब्सक्रिप्शन में 300 UC समेत एक महीने तक 20 UC प्रतिदिन (एक महीने में 600 UC) मिलेंगे. इतना ही नहीं एक माह में 300+600 900 UC भी दिए जाएंगे. यह सेवा कंपनी कब शुरू करेगी इसे लेकर फ़िलहाल किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com