प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। पछुआ हवाओं की वजह से दिन में तेज और साफ धूप निकलती है तो वहीं रात में मौसम सर्द हो जाता है। दिन में तेज धूप और रात में गलन से फिलहाल लखनऊ समेत प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। पछुआ पवन के थमने से दिन में तेज धूप दिन पर दिन बढ़ेगी जबकि रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। शनिवार को प्रदेश में अयोध्या सबसे सर्द तो झांसी सबसे गर्म जिला रहा।
मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव देखे जा रहे हैं। दोपहर में जहां तेज धूप होती है, वहीं सर्द हो रही रातों में गलन बढ़ जाती है। दिन और रात के तापमान में इस वक्त काफी अंतर मिल रहा है, जिससे जरा सी लापरवाही भी बीमार बना सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेशवासियों को अभी दिन में तेज धूप से राहत नहीं मिलेगी। पछुआ पवन के थमने से दिन में तेज धूप और बढ़ेगी, इससे दिन में गर्मी से लोगों को परेशानी होगी। लेकिन, रातें सर्द बनी रहेंगी। 25 से लेकर 35 किमी तक की रफ्तार से पछुआ पवन चल रही है। रात का तापमान करीब 7 डिग्री तक गिरा है।
अयोध्या सबसे सर्द, झांसी सबसे गर्म
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को अयोध्या सबसे सर्द जिला रहा जबकि झांसी सबसे गर्म। अयोध्या में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि झांसी में 28.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal