दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) आईफोन यूजर्स के लिए जल्द लेटेस्ट आईओएस 14 (IOS 14) ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करने की तैयारी में है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट नए से लेकर पुराने आईफोन यूजर्स को दिया जाएगा।
इतना ही नहीं आईओएस 14 का अपडेट आईफोन एसई, आईफोन 7 और आईफोन 11 सीरीज को मिलेगा। आपको बता दें कि यह जानकारी टेक्नोलॉजी साइट आईफोन सॉफ्ट की रिपोर्ट से मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एपल आईओएस 14 को WWDC 2020 में पेश करेगा। इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर का अपडेट 2015 में लॉन्च हुए आईफोन 6 सीरीज को भी मिलेगा। साथ ही आईपैड यूजर्स भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेंगे।
आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11, आईफोन XS मैक्स, आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्स, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 8, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 7, आईफोन एसई, आईफोन 6 एस प्लस और आईफोन 6एस को आईओएस 14 का अपडेट मिलने की उम्मीद है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, कुल 11 आईपैड्स को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 12.9 इंच वाला आईपैड प्रो (2015, 2016, 2017), आईपैड प्रो 10.5 इंच, आईपैड प्रो 9.7 इंच, साल 2018 में आया आईपैड प्रो 11 इंच, आईपैड एयर 3, आईपैड 5, आईपैड 6, आईपैड 7 और आईपैड मिनी 5 शामिल हैं।