चरखी-दादरी के गांव समसपुर में निवासी शहीद मनोज कुमार की शनिवार को उनके पैतृक गांव में अंत्येष्टि की गई। उनके पांच वर्षीय बेटे प्रिंस ने मुखाग्नि दी और सेना टुकड़ी ने सलामी देकर शहीद की अंतिम विदाई की।
बता दें कि गांव समसपुर निवासी मनोज फोगाट (34) पुत्र रणबीर सिंह सेना में तैनात थे और उनकी पोस्टिंग पंजाब के कपूरथला में ग्रेनेडियर यूनिट में थी। वीरवार सुबह सेना मुख्यालय से परिवार को मनोज के बलिदान होने की सूचना दी गई। इसके बाद परिजन कपूरथला के लिए रवाना हो गए। वहीं, दिवंगत जवान की पार्थिव देह शुक्रवार शाम 5 बजे तक गांव पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्थिव देह अल सुबह गांव पहुंची। इसके बाद सुबह सभी ने शहीद अमर रहे के नारे लगाए और करीब 10 बजे उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।
14 साल पहले हुए थे भर्ती
समसपुर निवासी जवान के परिजनों ने बताया कि बीए पास मनोज वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। जवान मनोज का बचपन कांहड़ा गांव में मामा के घर गुजरा है जबकि शादी के बाद वो पैतृक गांव समसपुर रहने लगे थे। दिवगंत जवाल के पिता, भाई व बहन की पहले मौत हो चुकी है और अब मनोज के बलिदान से परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा है। दिवगंत जवान के एक पांच वर्षीय बेटा व एक सात वर्षीय बेटी है।
श्रुति चौधरी और सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचे श्रद्धांजलि देने
शनिवार को सुबह मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह व कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद की मां संतोष ने कहा कि बेटे ने दूध की लाज रखी है और इससे बड़ा मान क्या हो सकता है। वहीं पत्नी रेखा ने भी अपने पति की शहादत पर गर्व बताया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal