चरखी दादरी में बिजली विभाग के जेई और फोरमैन पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप में केस दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि फोरमैन ने जेई सुमित से मिलीभगत कर उनके होटल पर रेड मारी और फिर एलएल-1 न भरने की एवज में रिश्वत मांगी।
चरखी दादरी के लोहारू रोड निवासी एक महिला ने बिजली विभाग के जेई और फोरमैन पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत पर संज्ञान लेकर शहर थाना पुलिस ने जेई सुमित और फोरमैन नवरत्न के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसपी कार्यालय में दी शिकायत में महिला भतेरी देवी ने बताया कि उन्होंने शहर के लोहारू रोड पर होटल कर रखा है और उनका निवास स्थान भी वहीं है। 26 दिसंबर को सुबह करीब सवा नौ बजे फोरमैन नवरत्न अपनी टीम लेकर उनके होटल पर छापा मारने पहुंचा था। महिला ने उन्हें बताया कि उन्होंने 12 दिसंबर को दस किलोवॉट लोड का आवेदन किया था और 20 दिसंबर को वो स्वीकृत हो चुका है।
महिला का आरोप है कि फोरमैन ने जेई सुमित से मिलीभगत कर उनके होटल पर रेड मारी और फिर एलएल-1 न भरने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। महिला ने बताया कि दस हजार रुपये उन्होंने जेई के चालक के किसी परिचित को दिए और इसकी वीडियाे भी उनके पास है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।