इटावा। सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए चाहे कितने भी कड़े कानून बना दें लेकिन आज भी दहेज़ के भूखे दानवों का अत्याचार महिलाओं पर रुक नहीं पा रहा है। ऐसा ही अत्याचार देखेने को मिला इटावा के थाना वैदपुरा के रामेत गाँव में जहाँ कैमरे में दहेज़ के दानवों की करतूत कैद हो गयी। जिसे देखकर हर कोई दंग रह जायेगा। दहेज़ के भूखे ससुरालियों ने सड़क पर गिरा गिरा कर विवाहिता की लाठी डंडो और लात घूसों से जमकर पिटाई की।
GST को लेकर आई सबसे बड़ी खुशखबरी, पीएम मोदी ने सस्ती की सभी…
इटावा के थाना वैदपुरा गाँव के रामेत गाँव में 2004 में रीना की शादी हुई थी शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वालों की तरफ से दहेज़ के रूप में पैसों की मांग होने लगी लेकिन सक्षम परिवार की न हो पाने के कारण रीना अपने ससुराल वालों की दहेज़ की मांग को पूरा नहीं कर पा रही थी। जिसके चलते रीना को उसके ससुराल वाले आये दिन मारते पीटते रहते थे। रीना के भाई ने भी कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी एक बार भी मदद नहीं की। थक हार कर रीना का भाई अपनी बहन को उसके हाल पर छोड़ने को मजबूर हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
रीना आये दिन अपने ससुराल वालों के जुर्म सह रही थी और आज भी रीना पर उसके ससुराल वालों ने अपनी पैसों की मांग की इस पर रीना ने अपनी असमर्थता दिखाई तो रीना के पति ससुर देवर और सास ने उसे घर के बाहर सड़क पर गिरा गिरा कर लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया लेकिन गाँव के पास से ही निकल रहे एक कार सवार युवक ने इस घटना को अपने मोबाईल के कैमरे में वीडियो बनाकर कैद कर लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रीना को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और गाँव से ससुर को हिरासत में ले लिया। गाँव में पुलिस के पहुँचने पर रीना के देवर सास और पति मौके से भाग खड़े हुए।