पुलिस के गश्त के दावों की पोल उस समय खुल गई जब युवा भाजपा नेता की पिटाई करने के बाद उसकी पत्नी को गोली मार दी गई। सशस्त्र बदमाशों ने पत्नी के साथ कार से जा रहे भाजपा के युवा राहुल सिंह को कार से खींचकर जमकर पीटा और विरोध करने पर उनकी पत्नी को गोली मार दी।
गोली लगने से स्नेहलता की मौत हो गई। पिटाई से बेहोश राहुल ने होश आने पर लोगों को मदद के लिए पुकारा। पुलिस पड़ताल में लगी है। भाजपा नेता के ससुरालीजन से इस मामले में दहेज की खातिर हत्या कराने का आरोप लगाया है। उनके प्रार्थना पत्र पर भाजपा नेता सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली में हुई फायरिंग में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह की पत्नी स्नेहलता सिंह की मौत मामले में स्नेहलता सिंह के परिवार के लोगों ने भाजपा नेता राहुल सिंह के साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बाराबंकी के थाना मोहम्मपुर खाला निवासी राहुल सिंह बाराबंकी से शनिवार देर रात वापस कार से लौट रहे थे। कोतवाली फतेहपुर के बेलहरा पुल के पास कुछ लोगों ने फायर झोंक दी। दो गोलियां लगने से स्नेहलता सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल सिंह को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती करवाया गया था।
स्नेहलता सिंह के पिता राम कुमार सिंह निवासी बहराइच ने पुलिस को दी गई तहरीर में पति राहुल प्रताप सिंह, ससुर रवींद्र प्रताप सिंह, सास विभा सिंह, देवर रोहित सिंह व चाचा अमरेंद्र प्रताप सिंह और जितेंद्र प्रताप सिंह पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। राहुल प्रताप सिंह का विवाह सात महीने पहले ही स्नेहलता सिंह से हुआ था। यह उनकी लव मैरिज थी।
इससे पहले बाराबंकी के थाना मोहम्मपुर खाला निवासी भाजपा नेता राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि कल देर रात पत्नी स्नेहलता के साथ बाराबंकी से कल देर रात वापस कार से लौट रहे थे, तभी कोतवाली फतेहपुर के बेलहरा पुल के पास कुछ लोगों ने उनको कार से उतारकर पीटा। उनकी पत्नी ने जब विरोध किया तो फायर झोंक दिया। दो गोलियां लगने से उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल सिंह को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती करवाया गया है।
बाराबंकी में यह मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा -सूरतगंज मार्ग का है। राहुल सिंह पत्नी स्नेहलता के साथ कार से दौलतपुर गांव जा रहे थे। यहां बदमाशों ने लूटपाट के इरादे कार को नहर की पटरी पर सुनसान इलाके में रुकवा लिया। नकाबपोश बदमाशों ने राहुल सिंह की जमकर पिटाई की। उनकी पिटाई से जब राहुल सिंह बेहोश हो गया तो बदमाशों ने पत्नी स्नेहलता से लूटपाट शुरु की। पत्नी के विरोध करने से नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर उसकी गोली मार हत्या कर की। पिटाई के काफी देर बाद होश में आने पर राहुल सिंह ने सीओ के घर पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने स्नेहलता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राहुल सिंह के चाचा के मुताबिक वह हर शनिवार बाराबंकी से गांव जाते थे।