दहशत में लोग दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप, दो दिन पहले फट गई थी धरती…

दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र लॉस एंजिलिस के 272 किलोमीटर उत्‍तर रिजक्रेस्ट शहर के नजदीक था। वैज्ञानिकों ने कहा है कि भूकंप के बाद लगभग 1,400 ऑफ्टर शॉक्‍स महसूस किए जाएंगे। बीते गुरुवार को भी सुबह दक्षिणी दक्षिणी कैलिफोर्निया में 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इसके बाद अमेरिका जियॉलॉजिकल सर्वे की ओर से कहा गया था कि आगे और भी झटके आ सकते हैं। एक के बाद एक आए झटकों से लोग दहशत में आ गए हैं। 

गुरुवार को आए झटके स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 33 मिनट पर सैन बर्नार्डिनो काउंटी में सियरलेस वैली से 10 किलोमीटर दूर रेगिस्तानी क्षेत्र में महसूस किए गए थे। लॉस एंजिलिस से 160 मील दूर पड़ोसी शहर नवेडा के लास वेगस में भी इसका असर महसूस किया गया था। कैलिफॉर्निया में साल 1999 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। माना जा रहा है कि अब 7.1 तीव्रता का यह झटका दूसरा सबसे शक्तिशाली भूकंप है। दो दिन पहले आए भूकंप से इमारतों और सड़कों को नुकसान पहुंचा था। सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई थी। ‘चाइना लेक’ पर एक अधिकारी ने बताया था कि ढांचागत सुविधाओं को काफी नुकसान हुआ  जिसमें आगजनी, पानी और खतरनाक पदार्थों का रिसाव भी शामिल है। हालांकि विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com