सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘राबता’ शुक्रवार 9 जून को सिनेमाघरों में उतरी. दिनेश विजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जिम सरब, वरुण शर्मा और राजकुमार राव ने भी अहम किरदार निभाया है. पुर्नजन्म के अधूरे प्यार पर आधारित इस फिल्म में नयापन की कमी है, इसी वजह से फिल्म दर्शकों को रास नहीं आ पाई. सुशांत सिंह राजपूत-कृति सेनन की शानदार केमिस्ट्री, बेहतरीन लोकेशन्स और लाजबाव विजुअल इफेक्ट्स भी फिल्म को फायदा नहीं दिला पाए. शुरुआती दो दिनों में ‘राबता’ सिर्फ 10.72 करोड़ बटोर पाई.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए लिखा, “राबता ने शुक्रवार को 5.61 करोड़ और शनिवार को 5.11 करोड़ बटोरे. कुल कमाई 10.72 रही.” बॉक्सऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट में,फिल्म ‘राबता’ को मेगा डिजास्टर फिल्म बताया गया है. इसके मुताबिक, रविवार को इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की वजह से फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
पिछले दिनों भाषा को दिए इंटरव्यू में सुशांत ने फिल्म से जुड़ी बातचीत की थी. सुशांत सिंह राजपूत ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अपने दम पर ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्म को सफलता दिलायी हो, लेकिन उनका कहना है कि फिल्म के वीकेंड में होने वाले आमदनी के लेखे-जोखे से उन पर फर्क नहीं पड़ता है. अभिनेता के मुताबिक, उनका लक्ष्य कड़ी मेहनत करना है और अपने चरित्रों के साथ न्याय करना है.
सुशांत की फिल्म ‘राबता’ के जरिए फिल्ममेकर दिनेश विजान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में कृति सेनन और सुशांत की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है. ‘राबता’ में सुशांत दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं. सुशांत ने इस फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए खासी तैयारी की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal