दतिया सहित कई इलाकों में भारी सुरक्षा, कथित भारत बंद को लेकर ग्वालियर

9 अगस्त के कथित भारत बंद को लेकर ग्वालियर सहित मुरैना, भिंड और दतिया जिले को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। इन इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। हालांकि गुरुवार सुबह बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला, सभी इलाकों में हालात सामान्य नजर आए, दुकानें भी खुली। एहतियात के तौर लोगों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल, मार्च पास्ट अलग जारी है। लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। खासकर तीन थाना क्षेत्र गोला का मंदिर, मुरार व थाटीपुर में इस कथित बंद का असर ज्यादा है। 2 अप्रैल के उपद्रव के कारण पुलिस व प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसके अलावा पूरे शहर में लगभग हर पाइंट पर पुलिस बल तैनात है।

ग्वालियर शहर में अलर्ट है और कई बस्तियों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। कलेक्टर और एसपी ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। तीन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, अफवाह फैलाने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com