दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी, एक दिन में 397 नए मामले

दक्षिण कोरिया (South Korea) में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यहां एक दिन में संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए हैं, यह लगातार दसवां दिन है जब यहां संक्रमितों की संख्या सैकड़ों में दर्ज की गई है।

साउथ कोरिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले सिओल शहर में संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। देश में अचानक से संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। देश में सामने आ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए चर्च, बीच और खेल आयोजनों में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले साउथ कोरिया में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, सिओल में किसी भी तरह के प्रदर्शन या रैलियों के आयोजन को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। इस दौरान, रैली या प्रदर्शन में 10 या उससे ज्यादा लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com