दक्षिण कोरिया (South Korea) में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यहां एक दिन में संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए हैं, यह लगातार दसवां दिन है जब यहां संक्रमितों की संख्या सैकड़ों में दर्ज की गई है।
साउथ कोरिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले सिओल शहर में संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। देश में अचानक से संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। देश में सामने आ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए चर्च, बीच और खेल आयोजनों में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले साउथ कोरिया में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, सिओल में किसी भी तरह के प्रदर्शन या रैलियों के आयोजन को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। इस दौरान, रैली या प्रदर्शन में 10 या उससे ज्यादा लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने सीओल महानगरीय सरकार के हवाले से बताया था कि सभी तरह के प्रदर्शन और रैलियों में 10 या उससे ज्यादा लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया दिया गया है। यह प्रतिबंध 30 अगस्त तक के लिए लगाया गया है। वहीं, इससे पहले शहर में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए लेवल-2 स्तर पर प्रतिबंध लागू किए गए थे। इसके तहत, 100 या उससे ज्यादा लोगों को किसी भी रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं थी। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 3 मिलियन वॉन तक के जुर्माने की बात कही गई थी।
बता दें कि इस वक्त दुनियाभर में 200 से ज्यादा देश इस जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या दो करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और मरने वालों की संख्या करीब आठ लाख तक पहुंच गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal